ई-रिक्शा चालक महिला डॉक्टर का रूपयों से भरा बैग लेकर चंपत


जबलपुर।
ब्योहारबाग की रहने वाली एक महिला डॉक्टर का बैग लेकर ई-रिक्शा चालक चंपत हो गया। यह वारदात 30 अक्टूबर की है। पुलिस ने मंगलवार रात इसे दर्ज किया है। पुलिस ई-रिक्शा चालक की खोजबीन कर रही है।

बेलबाग पुलिस ने बताया कि ब्योहारबाग निवासी डॉ. पुष्पा झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मानकुवर बाई कॉलेज में प्रोफेसर के पद से रिटायर्ड है। 30 अक्टूबर को घर से काले रंग के कपड़े का बैग में 50 हजार रूपये, बैंक पासबुक, बैंक संबंधी दस्तावेज, वोटर आईडी, घर की चाबियां, 1 पुराना मोबाइल लेकर भारतीय स्टेट बैंक तुलाराम चौक गई थी। जहां से 50 हजार रूपये निकलवाकर अपने पास रख लिए थे। वापस अपने घर जाने के लिये ई-रिक्शा में बैठी। ई-रिक्शा चालक के बगल में एक महिला बैठी थी। वह पीछे की सीट में वह बैठ गई। शाम लगभग 5 बजे वह घर पहंुची थी। उसे चलने में परेशानी होने से आटो चालक ने उसे पकड़कर आटो से उतारा। उसने आटो चालक को अपने घर की चाबियां देकर घर का ताला खोलने के लिये कहा। आटो चालक ने ताला खोलकर उसे घर के अंदर तक छोड़ा। उस समय उक्त महिला आटो के पास ही थी। वह अंदर जाकर सोफा में बैठी। उसने अपना बैग दाहिने ओर रख दिया था। उसी समय आटो चालक उसका काले रंग का बैग लेकर ई-रिक्शा से भाग गया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post