पुलिस अधिकारियेां के अनुसार कोतवाली पुलिस ने चार बालिकओं को बरामद किया है। जिसमें एक प्रयागराज व दूसरी जबलपुर में मिली है। इसके अलावा रामनगर पुलिस ने 6 बालिका, अमदरा व ताला थाना ने भी एक-एक बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया है। इन बालिकाओं में से एक बालिका वर्ष 2024 से लापता थी। जिसके मिलने से परिजन भावुक हुए। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत ये कार्रवाई की गई। यह अभियान केवल लापता बच्चों की खोज तक सीमित नहीं है। बल्कि सुरक्षा जागरूकता पर भी केंद्रित है। पुलिस विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों में छात्राओं को समाज में संभावित खतरों, साइबर अपराधों और आत्म-सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हो सके।