जबलपुर। ट्रे्न के जरिए बिलासपुर से गांजे की खेप लाने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार की रात धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच किलो गांजा और दो मोबाइल जब्त किए हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्लेटफॉर्म छह के बाहर दो व्यक्ति गांजा लिए हुए हैं। वे ट्रे्न से उतरें और बाहर निकलने के साथ गायब होने वाले हैं। पुलिस ने बिना देर किए हुलिए के आधार पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस दल देखकर आरोपियों ने एक व्यक्ति ने चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस का घेरा नहीं तोड़ सका। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास दोनों अपने पेट में गांजे को टेप के माध्यम से बांधे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का नाम पाटन निवासी रामदयाल कुम्हार और प्रयागराज का लल्लन यादव बताया। पुलिस ने आरोपियों से दो बिलासपुर से जबलपुर यात्रा की टिकट भी जब्त की। पुलिस दोनों आरोपियों से गांजा के मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है।
