पुलिस के अनुसार करौदी पडरिया निवासी पवनसिंह लोधी व जितेन्द्र लोधी मोटर साइकल से पाटन किसी काम से आए थे। यहां पर काम निपटाने के बाद दोनों युवक अपने घर के लिए निकले। जब वे तेंदूखेड़ा से तेजगढ़ की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जितेन्द्र को गंभीर चोटें आई। खबर मिलते ही तेजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर जितेन्द्र की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिन्होने दुर्घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।