ट्रक के कुलचने से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर, जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर,

 

जबलपुर/दमोह। एमपी के जबलपुर स्थित पाटन से तेंदूखेड़ा रोड पर देर रात तेज गति से भागते जा रहे ट्रक ने मोटर साइकल सवार दो युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में पवनसिंह लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेन्द्र लोधी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है। 

                                         पुलिस के अनुसार करौदी पडरिया निवासी पवनसिंह लोधी व जितेन्द्र लोधी मोटर साइकल से पाटन किसी काम से आए थे। यहां पर काम निपटाने के बाद दोनों युवक अपने घर के लिए निकले। जब वे तेंदूखेड़ा से तेजगढ़ की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जितेन्द्र  को गंभीर चोटें आई। खबर मिलते ही तेजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर जितेन्द्र की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिन्होने दुर्घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post