जबलपुर। कटंगी बायपास के ढाबे के पास सरपंच पति पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस सहित मोटरसाइकिल और अन्य एक कार जब्त की है। पुलिस ने इस वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को कटंगी बायपास के आकाश ढाबे के पास दुर्गेश लोधी को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने गोली मार दी थी। पुलिस ने दुर्गेश को इलाज के लिए मेडिकल भर्ती कराया था। पुलिस ने दुर्गेश से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को खंगाला तो पाटन निवासी जितेन्द्र उर्फ जित्तू लोधी, दौलत सिंह ठाकुर और शहपुरा निवासी अजती उर्फ अज्जू लोधी के नाम सामने आए। पुलिस ने आरोपियों की टोह मिलते ही उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस इंवेस्टीकेशन
पुलिस विवेचना में ज्ञात हुआ कि दुर्गेश की पत्नी रानू पटेल ग्राम घुंसौर की सरपंच है। क्षेत्रीय राजनैतिक एवं व्यवसायिक प्रतिद्वंदता है। दुर्गेश पटेल द्वारा लगभग 10-11 माह पहले अपने भाई उमेश पटेल तथा उमेश उर्फ कलयुग एवं प्रवीण रजक के साथ मिलकर अपने गांव के अजीत उर्फ अज्जू लोधी के साथ मारपीट कर बंदूक से फायरिंग करते हुये पैर में चीप पटक कर चोटें पहुंचाई थी। थाना शहपुरा में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। शहपुरा में पंजीबद्ध प्रकरण में राजीनामा करने के लिये अजीत उर्फ अज्जू लोधी और परिवार वालों पर दबाव बना रहा था। कुछ दिन पहले राजीनामा हेतु दबाव बनाने के लिये अजीत उर्फ अज्जू के भाई के साथ भी मारपीट की थी। अजीत उर्फ अज्जू निवासी घुंसौर, दौलत उर्फ बंटू निवासी सहसन एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तू लोधी निवासी भदरवारा थाना पाटन की आपस में दोस्ती है। दशहरा के समय तीनों ने दुर्गेश से बदला लेने की चर्चा की थी।
किए थे तीन फायर
आरोपी जित्तू ने घटनास्थल पर दुर्गेश पर जान से मारने की नीयत से तीन फायर किए थे। देशी पिस्टल से पहला फायर किया। पहली गोली नहीं लगी। दूसरा फायर करने पर दुर्गेश की पीठ में गोली लगी। तीसरा फायर करने के प्रयास में गोली पिस्टल में फंस गई। दुर्गेश ढाबे के अंदर भाग गया था। जित्तू उर्फ जितेन्द्र एवं बंटू उर्फ दौलत जित्तू की कार में बैठकर भाग गये थे। अजीत उर्फ अज्जू वहीं पीछे जाकर छिप गया था, बाद में वापस आकर मोटर साइकिल से बंटू उर्फ दौलत उसे वापस लेकर गया था।

