शातिर बदमाश से बरामद हुई चोरी की 8 मोटरसाइकिल, देखें वीडियो



सिहोरा, मझोली, मझगवां, घमापुर, रांझी से की गई थी वारदात

जबलपुर। शहर सहित देहात से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सिहोरा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकड़ा है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करके उसे बेचने के उद्देश्य से सिहोरा की मुरम खदान के पास छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों से मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह के मुताबिक मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में देवरी अमगवां निवासी सुशील भूमिया उर्फ सोनू को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने सिहोरा, मझौली, मझगवां, घमापुर और रांझी में इन चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज देखें थे, जिसमें सभी वारदातों में आरोपी नजर आया था, जहां मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मझौली से पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि सोनू आद्तन अपराधी है। वाहन चोरी के प्रकरणों में पूर्व में पकडा जा चुका है, जो लगातार टीम को गुमराह करते रहा।

ये बरामद हुई हैं मोटरसाइकिलें

हॉण्डा सीडी 100 क्रमांक एमपी 20 एनएच 1092

हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक एमपी 20 जेड सी 1682

बजाज प्लेटीना क्रमांक एमपी 20 एम डब्ल्यू 1667

हॉण्डा ड्रीम निओ क्रमांक एमपी 20 एनजे 8985

हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक एमपी 49 जेड बी 3326

हॉण्डा शाईन क्रमांक एमपी 20 जेडडी 4962

हीरो स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक एमपी 20 एमवाय 1655

हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक एमपी 20 एमपी 20 के एच 6412

Post a Comment

Previous Post Next Post