सीसीटीवी कैमरा बंद करके करती थीं चोरियां, उड़ाए 6 लाख


जबलपुर।
नेपियर टाउन में रहने वाले एक डॉक्टर के घर में काम करने वाली दो महिलाएं सीसीटीवी बंद करके चोरी किया करती थीं। डॉक्टर को इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब घर का सामान गायब होने लगा। डॉक्टर ने छानबीन की तो पता चला दोनों काम करने वाली महिलाओं ने पांच माह में छह लाख सहित जेवरात गायब कर दिए। मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है।

मदनमहल पुलिस ने बताया कि नेपियर टाउन निवासी डॉ. राहुल शुक्ला ने शुक्रवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेशे से डाक्टर है। उसने नवम्बर 2024 में घर के काम झाडू पोछा बर्तन एंव खाना बनाने के लिये कालीमठ निवासी दीक्षा एवं उर्मिला ठाकुर को रखा था। वह अपने काम से निकल जाता था दीक्षा एवं उर्मिला ठाकुर दोनों घर का पूरा काम करती थीं। इनके काम करने के कुछ महिनों के बाद उसके घर से कैश तथा सामान गायब होने लगा। शक होने पर उसने घर के अंदर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाये थे। डॉक्टर ने पाया कि सीसीटीव्ही फुटेज को दोनों 5 से 10 मिनिट के लिये बंद करके उसके घर में रखे कैश की चोरी करते थे। उसने जब पूछताछ की दोनों के द्वारा चोरियां करना स्वीकार भी कीं। उसके घर से माह मई से 25 अक्टूबर के बीच लगभग 6 लाख रूपये केश एवं वन प्लस कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल तथा मां की सोने का मंगलसूत्र चोरी हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपिया दीक्षा एवं उर्मिला ठाकुर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

सूने मकान का ताला तोडकर चोरी

अधारताल के कटरा निवासी अनीस अहमद शासकीय कांटेªक्टर है। पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था। 30 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे घर में ताला लगाकर अस्पताल चला गया था। 31 अक्टूबर को उसके बड़े भाई नफीस अहमद ने उसे फोन कर बताया कि आपके घर में काम करने वाली ने घर का ताला खुला होने की जानकारी दी। उसने घर जाकर देखा तो उसके आलमारी का लॉकर टूटा था। सोने चांदी के जेवर और नकद राशि गायब थी। 

फ्रंट आफिस असोसियेट ने उड़ाएं लॉकर से नकदी

विजन बिजिजिनस होटल नौदरा ब्रिज के मैनेजर अनुराग गुलकुंडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 नवम्बर को उसने कैस जमा करने के लिये होटल का लॉकर खुलवाया तो उसमेें नगद राशि नहीं थी। उसने सीसीटीव्ही फुटेज देखे तो 1 नवम्बर की रात 11-47 बजे होटल का फ्रंट आफिस असोसियेट पुष्पराज मिश्रा लॉकर से चोरी कर पैसे निकालते हुये दिख रहा है। पुष्पराज मिश्रा 18 हजार 495 रूपये आनलाईन स्वयं के सेविंग एकाउण्ट में चोरी कर ले गया है। पुष्पराज मिश्रा ने कुल 85 हजार 885 रूपये चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post