छात्र ने होमवर्क नहीं किया तो लेडी टीचर ने 5 साल के बच्चे को घंटों पेड़ से लटकाया, मचा हंगामा

 
सूरजपुर.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक प्राइवेट स्कूल में केजी-टू के छात्र (5 वर्ष) को होमवर्क न करने पर टीचर ने घंटों पेड़ से लटकाए रखा। घटना के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया।

वहीं, स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने इस घटना को मामूली बताया। उनका कहना है कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था और उसे डराने के लिए ऐसा किया गया था ताकि वह पढ़ाई पर ध्यान दे। विवाद बढऩे पर शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। इधर, मामला तूल पकडऩे के बाद टीचर ने अपनी गलती मान ली है। इस दौरान टीचर रोते हुई दिखी।

टीचर ने इसलिए दी सजा

दरअसल, यह मामला नारायणपुर के हंसवानी विद्या मंदिर का है। इस स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक के छात्र पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब स्कूल खुला तो बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे। इसी बीच नर्सरी क्लास में जब पढ़ाई शुरू हुई तो टीचर काजल साहू ने होमवर्क चेक किया। इसी दौरान एक छात्र ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। इस पर टीचर काजल साहू बच्चे पर भड़क गई।

रस्सी के सहारे घंटों लटकता रहा बच्चा

टीचर ने बच्चे सजा के तौर पर क्लास से बाहर निकाल दिया। इसके बाद स्कूल परिसर में एक पेड़ से रस्सी के सहारे उसे लटका दिया। बच्चा रस्सी के सहारे घंटों लटकता रहा। इस दौरान बच्चा रोता रहा, टीचर से उसे छोडऩे के लिए कहता रहा, लेकिन उन्होंने बच्चे की बिल्कुल भी नहीं सुनी।

टीचर ने मानी गलती, रोने लगी

वहीं मामला तूल पकडऩे पर जब टीचर काजल साहू का पक्ष जानने के लिए उनसे बातचीत की गई तो वो रो पड़ी। टीचर ने अपनी गलती मान ली है। उन्होंने कहा- पहली बार उससे गलती हो गई है।

बीईओ ने की मामले की जांच

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईआ) डीएस लकड़ा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post