तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, 5 की मौत, 2 गंभीर, एक ही परिवार के पिता-पुत्र-भतीजे की मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मसोरा टोल नाका में बीती रात खराब खड़ी ट्रक के पीछे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुसी, स्कार्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, 7 घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया दो घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर जगदलपुर रिफर किया गया है सभी मृतक और घायल फरसगांव विकास खंड के बड़ेडोंगर भैंसाबेडा निवासी हैं।

बताया जाता है कि बुधवार 19 नवम्बर की देर रात बड़ेडोंगर भैंसाबेडा में एक किसान के घर में धान मिजाई का काम चल रहा था। काम समाप्त होने के बाद सभी 12 लोग स्कार्पियो में सवार होकर कोंडागांव थिएटर मूवी देखने गये थे, तभी वापसी के दौरान मसोरा टोल के पास हादसा हुआ जिसमे शत्रुघ्न मांझी पिता पूसाउ राम मांझी उम्र 32 वर्ष, रूपेश मडावी पिता तीजाऊ राम मडावी उम्र 21 वर्ष, लखन मडावी पिता सूदन मडावी उम्र 38 वर्ष भैंसाबेडा बड़ेडोंगर निवासी की सड़क हादसे में मौत हुई

मृतकों में दो छात्र शामिल

मृतक नूतन मांझी पिता सवात राम मांझी उम्र 15वर्ष और भूपेंद्र मंडावी पिता लखन माड़वी उम्र 16 वर्ष यह दोनों कक्षा 11 वीं के छात्र थे, जो बड़ेडोगर के हाई सेकेंडरी अध्ययनरत थे। जिसमे एक ही परिवार पिता, पुत्र और भतीजे की मौत होने के चलते तीन लोगो का दाह संस्कार किया गया और एक भतीजा अभी भी कोमा में है और एक अलग परिवार के दो सदस्यों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post