घंसौर में बड़ी कार्रवाई, 8600 वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन सख़्त
जबलपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम घंसौर में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8600 वर्गफीट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह कार्रवाई एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सरकारी भूमि से मिट्टी निकालने और ग्रामीणों को डराकर जबरन सड़क बनाने की शिकायतों के बाद की गई। कार्यपालक मजिस्ट्रेट रविंद्र पटेल ने बताया कि ग्रामवासियों ने जेएमडी इंटरप्राइजेज एंड कंपनी कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी द्वारा खसरा नंबर 22 और 24 की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी निकाली जा रही थी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों के आम रास्ते को अवरुद्ध कर जबरन सड़क निर्माण का प्रयास भी किया जा रहा था।
-आदिवासी की जमीन पर भी अतिक्रमण
शिकायत पर की गई मौके की जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी ने एक आदिवासी की निजी भूमि पर गेट लगाकर कब्जा कर लिया था, जबकि उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था। राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण में उपयोग की जा रही जेसीबी मशीन को जब्त कर तिलवारा थाना को सौंप दिया। अधिकारियों के अनुसार, कंपनी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन और अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।
