अच्छी खबर : पिपरिया स्टेशन पर गलती से उतार लिया बैग यात्री को जबलपुर में लौटाया, देखें वीडियो



जबलपुर।
पिपरिया रेलवे स्टेशन पर आभूषण सहित अन्य सामान से भरा बैग गलती से दूसरा यात्री लेकर उतर गया था। जबलपुर में इसकी शिकायत करने पर रेल अमला हरकत में आया और उस यात्री को खोजकर यात्री का सामान वापस पहुंचाया गया है। यह घटना गुरूवार की है। 11033 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री का कीमती सामानों से भरा सूटकेस मानवीय भूलवश पिपरिया स्टेशन पर अन्य यात्री द्वारा उतार लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सूटकेस को सुरक्षित वापस लाने में मदद की। बताया गया है कि संबंधित यात्री कोच ।1 में बर्थ संख्या 52, 30 और 45 पर यात्रा कर रहा था। जबलपुर पहुंचकर जब उसे सूटकेस गायब मिला तो उसने तत्काल स्टेशन प्रबंधक संजय जयसवाल एवं आशीष चड्ढा से संपर्क किया। दोनों रेलवे स्टाफ ने बिना विलंब किए पिपरिया स्टेशन के स्टाफ से संपर्क किया तथा ट्रेन में उतरे अन्य यात्री का विवरण और मोबाइल नंबर प्राप्त किया।बातचीत के दौरान उस यात्री ने स्वीकार किया कि सूटकेस गलती से उनके साथ उतर गया था और वे इसे वापस करने के लिए तैयार हैं। इस सूचना के बाद पिपरिया स्टेशन पर रेलवे स्टाफ द्वारा सूटकेस सुरक्षित रूप से लेकर उसे गाड़ी संख्या 12322 के माध्यम से जबलपुर भेजा, जिसे संबंधित यात्री को सौंप दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post