जबलपुर। संजीवनीनगर के 90 क्वार्टर में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग को पुलिस का भय दिखाकर धीरे-धीरे 40 हजार रूपए वसूल लिए। वसूली से तंग होकर नाबालिग ने मामले की रिपोर्ट पुलिस से की।
संजीवनी नगर थाने के मुताबिक संजीवनी नगर में रहने वाले एक 17 वर्षिय किशोर ने लिखित शिकायत की कि उसने शौर्य भुर्रक से सितंबर में बैपोराइजर मंगाया था। उसने 2500 रुपए में मिलने का बताया था। तीन से चार दिन में उसके पास बैपोराइजर नहीं आया तो उसने पूछा कि बैपोराइजर का क्या हुआ। तब शौर्य भुर्रक बोला कि पुलिस ने पकड लिया है। शौर्य बोला कि चेकिग के दौरान पकड़ लिया है। तब उसने बोला कि अब वो बैपोराईजर मिलेगा कि नहीं। तब शौर्य बोला कि अब 5000 रूपये और लगेगा, तब मिलेगा। शौर्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि आधे तुम दे दो आधे मै दे दूंगा। तो उसने 2500 रूपये और दे दिए। कुछ दिनो के बाद भी जब वह बैपोराइजर नहीं आया, तो उसने पूछा, अब तो पैसे दे दिए है, अब क्यो नहीं आ रहा है। तब शौर्य भुर्रक बोला कि और पैसे लगेगे, ऐसे करते हुए उसने धमकाते हुए 2-2, 4-4 हजार करते-करते उससे कुल 40 हजार रूपये ले लिये। फिर शौर्य भुर्रक 19 नवम्बर को मेरे घर के पास मिला और कहने लगा कि मेरे 3 हजार रूपये दे दो, जो मैने लगाए थे। लालू को देना है। नहीं तो बहुत मारेंगे। तुम्हारा भी वही हाल कर देगे, जो अंशु ठाकुर का किया था। तुम्हारे परिवार को बैपराईजर पीने के बारे में बता देंगे। मौके पर जान से मारने की धमकी हुए भाग गया था।
.jpeg)