सेवा, समाज और संवाद: जबलपुर में जुटेंगे 200 रोटेरियन, मंथन को मिलेगा मंच

 


30 नवंबर को जबलपुर में होगा रोटरी डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन व पब्लिक इमेज सेमिनार,राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित दिग्गज रोटेरियन होंगे शामिल

जबलपुर। समाज सेवा, सामुदायिक उत्थान और आर्थिक प्रगति पर केंद्रित रोटरी इंटरनेशनल की गतिविधियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से रोटरी डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन एवं पब्लिक इमेज सेमिनार का आयोजन 30 नवंबर को जबलपुर में किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में देशभर से 200 से अधिक रोटेरियन भाग लेंगे, जो सामाजिक सेवा और जनकल्याण के लिए रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा की नई ऊर्जा पैदा करने वाला मंथन है, जिसमें यह तय होगा कि रोटरी आने वाले समय में किस दिशा में और कितनी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

-ये है आयोजन का मकसद

इस आयोजन की मेजबानी रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 कर रहा है। इसका नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अजीत सिंह और डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन चेयरमैन रो. एस.बी. सिंह "पटना" करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य रोटरी की सार्वजनिक छवि को मजबूत करना, उसके प्रभाव को व्यापक स्तर पर बढ़ाना और समाज में प्रभावशाली योगदान के लिए योजनाओं को गति देना है।

-पहली महिला गवर्नर आएंगी

इस सेमिनार में जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, मंडला, गाडरवारा, मटैना, सिवनी, रायगढ़, बालाघाट, नागपुर क्षेत्र के रोटेरियन भी शामिल होंगे। डिस्ट्रिक्ट 3261 की पहली महिला गवर्नर रो. एलीसन जयसवाल भी उपस्थित रहेंगी और वे रोटरी की आगामी दिशा सहित "भविष्य की तैयारी" विषय पर अपना विशेष वक्तव्य देंगी। सेमिनार में रोटरी के प्रमुख प्रोजेक्ट,स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित होंगे। इसके अलावा, रोटरी फाउंडेशन की वैश्विक अनुदान व्यवस्था, क्लबों के बीच समन्वय, मीडिया और जनसंपर्क की आधुनिक रणनीतियों पर भी विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया जाएगा।

-अंतिम चरण में आयोजन की तैयारियां

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजीत सिंह ने जानकारी दी कि आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। शहर के सभी रोटरी क्लबों को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। रोटरी के पूर्व गवर्नर, वरिष्ठ सदस्य, महिला विंग, रोट्रैक्ट और इंटरैक्ट के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।रोटरी के प्रतिष्ठित नेताओं,रो. अनिल शाह, रो. कैलाश पटेल, रो. दीपक मिश्रा, रो. सतीश जैन, रो. प्रफुल्ल बत्रा, रो. राकेश मेहरा, रो. बलदेव सिंह, रो. संजय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य सदस्य भी मंच पर विचार रखेंगे।

-आयोजन पर एक नजर

30 नवंबर को जबलपुर में बड़ा रोटरी सेमिनार

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा होंगे मुख्य अतिथि

200 से अधिक रोटेरियन विभिन्न जिलों से आएंगे

रोटरी फाउंडेशन और पब्लिक इमेज रणनीति पर विशेष चर्चा

स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण विषय केंद्र में

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की पहली महिला गवर्नर की उपस्थिति


Post a Comment

Previous Post Next Post