कृषि उपज मंडी में व्यापारी से लूट का मामला गरमाया,जबलपुर चेंबर ने सुरक्षा बढ़ाने की अपील की
जबलपुर। कृषि उपज मंडी में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के खिलाफ जबलपुर के व्यापारिक संगठनों में भारी आक्रोश है। जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अनुसार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र केशरवानी के पुत्र सतीश केशरवानी की नकदी लाते समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर 19 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना ने शहर के व्यापारियों में असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। चेंबर ने प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और मंडी परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएँ क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं, इसलिए पुलिस तुरंत कार्रवाई करे, ताकि व्यापारी निडर होकर अपना व्यापार कर सकें।
-जरूरी है विश्वास की बहाली
घटना के विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर चेंबर के पदाधिकारी कमल ग्रोवर, प्रेम दुबे, अनंत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संदीप सिंह मेनी, अशोक मोहसूद, सतीश जैन, दीपक नैंगरा, संदीप गोस्वामी, दीपक जैन, मुकुल जैन, मुकुल अग्रवाल , रोहेतस चंद्रा, श्रीपाल जैन, संजय त्रिपाठी, दीपक श्रीवास्तव, योगेश जैन, प्रतीक त्रिवेदी, सुरेश जगवाणी, मनीष जैन, रितेश गुप्ता, दीपक गोलछा, शरद गुप्ता, मनोज सिंह बघेला, नदीर सिंह, मनीष मिश्रा, रमेश जैन, रवि जैन व शशिकांत पांडे सहित अनेक व्यापारियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। चेंबर ने कहा कि व्यापारी वर्ग सुरक्षित वातावरण में ही अपना कार्य कर सकता है और पुलिस प्रशासन को तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर शहर में विश्वास बहाल करना चाहिए।
