कोल्ड्रिफ कप सिरप कांड, जहरीले केमिकल का सप्लायर शैलेष पांड्या गिरफ्तार, पुलिस ने 3 दिन की रिमांड लिया

 छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ सिरप केस में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। जांच टीम ने श्रीसन फार्मा को जहरीला डाय-एथलीन ग्लायकॉल सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या को पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद पांड्या को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

                           एसआईटी की जांच में सामने आया कि शैलेष पांड्या ही वह व्यक्ति था, जिसने उत्पादन कंपनी को कफ सिरप बनाने में उपयोग होने वाला रसायन उपलब्ध कराया था। प्राथमिक जांच में पाया गया कि सप्लाई किया गया डीईजी मानक गुणवत्ता का नहीं था और इसी जहरीले रसायन का इस्तेमाल कफ सिरप में हुआ, जो बच्चों की मौतों का कारण बना।

मामले में अब तक 10 गिरफ्तार- 

शैलेष पांड्या की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 10 हो गई है। रसायन की खरीद, सप्लाई व स्टॉक से जुड़े कई दस्तावेज एसआईटी ने जब्त किए हैं। टीम अब यह जांच रही है कि जहरीला रसायन किस तरह बगैर परीक्षण के निर्माता कंपनी तक पहुंच गया। गुणवत्ता जांच प्रक्रिया में खामियां कैसे छूट गईं। जांच अधिकारी मानते हैं कि पांड्या की गिरफ्तारी के बाद अब उत्पादन स्तर से लेकर रॉ मटेरियल की खरीद तक की कड़ी स्पष्ट होने लगी है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post