बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या, 12 साल पहले बेची गई चांदी के रुपए मांग रही थी

 

                                 बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित मठारी गांव में पंचू परस्ते ने अपनी सगी बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। देर रात हुई हत्या की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार आरोपी भाई पंचू की तलाश शुरु कर दी है। 

                             पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मठारी में रहने वाली सोनवती पति चैतराम धुर्वे उम्र 42 वर्ष ने करीब 12 साल पहले अपने भाई पंचू को चांदी दी थी, जिसे उसने बेच दिया था। इसके बाद से सोनवती लगातार भाई पंचू से चांदी या उसके बदले रुपयों की मांग कर रही थी। इसी बात को लेकर देर रात भाई-बहन के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके चलते पंचू ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो देखा कि सोनवतीबाई खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी पंचू की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post