जबलपुर : डीआरएम कार्यालय में संविधान दिवस पर प्रस्तावना का हुआ सामूहिक वाचन

जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आज बुधवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा की अगुवाई में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रस्तावना के शब्दों को दोहराते हुए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री रामबदन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रजनीकांत साहू, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.) श्री राहुल जयपुरियार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के माध्यम से संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व—के प्रति पुन: श्रद्धा व्यक्त की गई तथा इन मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post