सवा करोड़ का 10 किलो ' गांजे का तेल ' पकड़ाया, 2 तस्कर गिरफ्तार


जगदलपुर।
बोधघाट में पुलिस ने रविवार को सवा करोड़ कीमत का गांजे का तेल (हशीश) दो तस्कारों से बरामद किया है। ये तस्कर पुलिस से नजरें बचाकर मोटरसाइकिल से आंध्रप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने उड़ीसा के रहने वाले दोनों युवकों से गांजे का तेल जब्त किया और इनके मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के मुताबिक मूुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई थी। गीदम नाका सरगीपाल रोड रेलवे साइडिंग के पास मोड़ पर पुलिस दल ने घेराबंदी की थी। दो लड़के मोटरसाइकिल से केशलूर से गीदम नाका होते हुए बोधघाट चौक की ओर आते दिखाई दिए। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुनबेड़ा निवासी सीतारात कुलदीप और रामचंद्र माड़ी बताया। आरोपियों के बैग से पुलिस दल ने दस किलो से अधिक गांजे का तेल बरामद किया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी सीताराम कुलदीप ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से हैदराबाद में रहकर इलेक्ट्रीशियन काम करता है। इक्ट्रिशियन काम की आड़ में वह मलकानगिरी उड़िसा से अधिक पैसा कमाने की लालच में गांजा का तेल-हशिश तेल की तस्करी करने की नियत से मलकागिरी उड़िसा से दरभा केशलूर होते हुए अपने साथी रामचंद्र माड़ी के साथ मिलकर हैदराबाद, मुंबई, पुणे तथा अन्य बड़े शहरों में बेचने ले जाने की बात बताई। 

पुलिस को दोनों आरोपियों के पीछे बड़ा नेटवर्क सक्रिय होने की आशंकाहै। पुलिस आरोपियों के मोबाइल डेटा और लेनदेन की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post