जबलपुर। अमृत 2.0 के अंतर्गत नागरिकांे को पर्याप्त मात्रा में नर्मदा जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गौरीघाट रोड़ पर मेन राइजिंग पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। रविवार रात निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने ठेकेदार को निर्देशित किया है कि तीन फेस में काम करते हुए रात के समय ही राइजिंग पाइप लाइन डाली जाए।
निरीक्षण के दौरान कटंगा से गौरीघाट मार्ग पर बड़ा असर दिखाई दिया। ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हार्ड वेरीकेडिंग कराई जा रही है।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि कटंगा से रामपुर चैक और रामपुर चैक से गौरीघाट रोड़ स्थित चंडी माता मंदिर तक हार्ड वेरीकेडिंग के अलावा सड़क को धूल रहित करने सफाई के साथ धुलाई भी कराई जा रही है। इस मार्ग की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए उन्होंने ठेकेदार के माध्यम से हर प्वाइंट पर सही दिशा बताने वाले वॉलेन्टियर भी खड़े किये हैं। पाइप लाइन बिछाने का कार्य 3 चरणों में कराया जायेगा। हवाबाग कॉलेज से बंदरिया तिराहा, बंदरिया तिराहा से आदर्श नगर और आदर्श नगर से गौरीघाट तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जायेगा। निगमायुक्त ने यह भी बताया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य रात्रिकालीन समय में ही नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित आवागमन को देखते हुए कराया जायेगा। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
