जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष (अप्रैल से सितंबर 2025) में माल लदान में वृद्धि दर्ज करते हुए 27.13 मिलियन टन माल का लदान किया है।
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन और वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप गुड्स लोडिंग में चालू वित्तीय वर्ष 2025 के अप्रैल से सितम्बर तक कुल 27.13 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 25.06 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि 8 प्रतिशत अधिक है। अकेले सितम्बर माह में 4.06 मिलियन टन माल लदान किया, जो गत वित्तीय वर्ष सितम्बर 2024 में 4.01 मिलियन टन से 1 प्रतिशत अधिक रहा। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल लदान में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल करने के लिए निम्नलिखित प्रमुख प्रयास किए जा रहे हैं।
माल यातायात बढ़ाने के लिए प्रमुख पहल
- 24 घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग: माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक (24 घंटे) लोडिंग और अनलोडिंग की सेवाएँ शुरू की गई हैं ताकि कार्य तेजी से हो सके।
- माल गोदामों का उन्नयन: नए माल गोदामों को विकसित किया जा रहा है और मौजूदा गोदामों के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है।
- गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल: गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल/साइडिंग को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
परिचालन और गति में सुधार
-मालगाडिय़ों की औसत गति में वृद्धि की गई है।
- अलग-अलग रेल खंडों की क्षमता में वृद्धि की गई है और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया है।
- ऑपरेशनल सुधार किए गए, जिससे गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार हुआ और मालगाडिय़ों के डिटेंशन (विलंब) को कम किया गया है। इन कदमों से मालगाडिय़ों के संचालन में तेजी आई है।
-बुनियादी ढाँचा विकास: नई रेल लाइन, दोहरीकरण और तिहरीकरण जैसे अधोसंरचना कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।