जबलपुर। रांझी के गणेशगंज में रहने वाले एक युवक को नग्न करके रॉड से मारपीट की गई है। यह वारदात सोमवार की है, जिसमें एक बदमाश ने दिनदहाड़े दबंगई दिखाते हुए यह कारनामा किया है। पीड़ित ने मामले की एफआईआर करवाई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रांझी पुलिस ने बताया है कि सोमवार की दोपहर गणेशगंज के रहने वाले अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके साथ बदमाशा लाला चौधरी ने डंडे और रॉड से मारपीट की है। बताया गया है कि पीड़ित सब्जी बाजार जा रहा था, तभी बाजार में लाला मिला और उसने धमकाते हुए उसके कपड़े उतरवा दिए। डरा-सहमा युवक अपने घर लौट आया। उधर, कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और विवाद करते हुए उस पर रॉड से हमला करके भाग गया। ' खबर अभी तक ' ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।