जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं रात होते ही ठप हो रही है। इस जगह पर अवैध वेंडर्स का दबदबा रहता है। प्लेटफॉर्म से लेकर पटरियों तक उछलकूद लगी रहती है। ट्रे्न के पहुंचने के पहले ही इनकी मौजूदगी देखी गई है। आलम यह है कि पटरियो से प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के लिए वे एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और खुलेआम रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे वेंडर्स पर कार्रवाई करने में आरपीपफ पंगु बनी हुई है।
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर छह तक सोमवार रात व्यवस्थाओं का ' स्टिंग ' किया गया तो यह सामने आया कि प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी थी। लोग ट्रे्न का इंतजार कर रहे थे लेकिन इनके बीच अवैध वेडर्स एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे बल्कि वे पटरियों को पार करके अपने सामान सहित एक-दूसरे की मदद से आ-जा रहे थे। इस दौरान ट्रे्क पर ट्रे्न भी थी।
यह रहा नजारा
- प्लेटफॉर्म पर आने के लिए दूसरे साथी का हाथ पकड़ रहे थे।
- पहले सामान प्लेटफॉर्म पर पहुंचा रहे थे।
- रात के अंधेरे में करीब 20 वेंडर्स थे मौजूद।
- ट्रे्न की बोगी से उतरकर पटरियों से होत दूसरी जगह पहुंच रहे थे।
- आरपीएफ-जीआरपी थी नदारद।
- स्टेशन मैनेजर और कार्मर्शियल अमला भी नहीं था।