मझौली का मेडिकल स्टोर किया गया सील
जबलपुर। अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा के निर्देशानुसार मझौली में स्थित छह मेडिकल स्टोर्स पर जांचअभियान चलाया गया। इस दौरान मोहित मेडिकल मेहंदी छाया मेडिकलए ब्रिज हेमा मेडिकल, न्यू हर्ष मेडिकल, चंद्र मेडिकल और नरसिंह मेडिकल की जांच की गई। जांच दल में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा, सीएचसी मझौली के डॉ. रविकांत मिश्रा और डॉ.सतीश पटेल सहित अन्य सदस्य थे। निरीक्षण में पाया गया कि ब्रिज हेमा मेडिकल का लाइसेंस 2022 में समाप्त हो गया था, जिसके कारण मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।