' 22 बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ', देखें वीडियो



जबलपुर।
डुमना एयरपोर्ट पर गुरूवार शाम अल्प प्रवास पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योर्तिराजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सीरप के मामले में दो टूक कहा है कि 22 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। श्री सिंधिया ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कफ सीरप मामले में चिंता व्यक्त करते हुए अफसोस जाहिर किया है।


श्री सिंधिया ने बताया कि गत वर्ष देश के एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जबलपुर के डुमना विमानतल का भी अपग्रेडेशन किया था। हमारा लक्ष्य विकास है और मैं शहर को दी गई सौगातों को लेकर सौभाग्यशाली मानता हूं।


संचार के विकास पर इन्होंने इशारा देते हुए बताया कि जल्द ही प्रदेश को 5जी की सुविधा मिल जाएगी। जाहिर है कि शासकीय उपक्रम में 5 जी के आने से निजी कंपनियों की लूट पर लगाम लग सकेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post