पटना. बिहार में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले बिहार की राजनीति गरमा गई है. आज एक कार्यक्रम के दौरान जेडीयू के कई बड़े नेता आरजेडी में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी की तारीफ की. इनमें पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा (पूर्णिया), पूर्व विधायक राहुल शर्मा (घोसी), लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा और जेडीयू सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन शामिल हैं. ये सभी नेता राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
राजद हमेशा से गरीबों की - तेजस्वी
राजद कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इनकी पार्टी में एंट्री से संगठन और मजबूत होगा. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि इनके पार्टी में आने से न सिर्फ दल को मजबूती मिलेगी, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की विचारधारा भी और सशक्त होगी. राजद हमेशा से गरीबों, किसानों और पिछड़े वर्गों की आवाज उठाती रही है और इन नेताओं का अनुभव पार्टी के लिए बहुमूल्य साबित होगा. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अब हमारे चाचा अचेत अवस्था में हैं. जेडीयू और बिहार अब नीतीश कुमार जी नहीं चला रहे हैं, बल्कि भाजपा चला रही है. जनता यह देख रही है कि कैसे सत्ता के लिए नीतीश जी ने अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया.
विकास और बेरोजगारी के मुद्दों पर जनता परेशान- पूर्व सांसद
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जनता बदलाव चाहती है और आने वाले चुनावों में जनता महागठबंधन के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करेगी. तेजस्वी ने दावा किया कि राजद का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और राज्य के कोने-कोने से नेताओं का समर्थन पार्टी को मिल रहा है. राजद में शामिल हुए नेताओं ने भी इस मौके पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया और कहा कि वे सामाजिक न्याय और विकास की लड़ाई में तेजस्वी यादव के साथ खड़े रहेंगे. पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा, आज बिहार में जनता विकास और बेरोजगारी के मुद्दों पर परेशान है. हमने तेजस्वी जी के नेतृत्व में नई दिशा देने का निर्णय लिया है.