जबलपुर। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा 1अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय द्वारा रेल सौरभ कॉलोनी में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें वॉकथॉन पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय एवं अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री ने भाग लेकर सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम इंजीनियर एम. विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभात कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रवीन खोराना,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसडी पाटीदार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एमएस हाशमी, मुख्य यांत्रिक अधिकारी एसएस पाराशर एवं सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरकर सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।