जबलपुर । रेलवे द्वारा यात्री सुविधा एवं मांग को देखते हुए स्थाई/अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाए जाते है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस में एक सामान्य श्रेणी कोच के स्थान पर एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच एवं कोटा-मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, दो शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान, दो सामान्य श्रेणी का स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
प्रारंभिक तिथियों से जुड़ेंगे स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच :
1) गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस में 13 अक्टूबर 2025 से लगेगा।
2) गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस में 14 अक्टूबर 2025 से लगेगा।
परिवर्तन के बाद स्थाई कोच संरचना:- उपरोक्त दोनों ट्रेनों में 1 थर्ड एसी, 1 एसी चेयरकार, 6 द्वितीय चेयरकार, 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 कोच होंगें।
3) गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस में 11 दिसंबर 2025 से लगेगा।
4) गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस में 11 दिसंबर 2025 से लगेगा।
परिवर्तन के बाद स्थाई कोच संरचना:- उपरोक्त दोनों ट्रेनों में 1 एसी चेयरकार, 2 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 11 कोच होंगें।