नई दिल्ली. सोने की कीमतों में लगातार चार दिन में 5,675 रुपए की बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार (10 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,104 रुपए गिरकर 1,21,525 रुपए पर आ गया है। इससे पहले ये गुरुवार को 1,22,629 रुपए पर था, जो सोने का ऑल टाइम हाई प्राइस था।
वहीं, चांदी की कीमत आज पहली बार 1.64 लाख रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 4,950 रुपए बढ़कर 1,64,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को ये 1,59,550 रुपए प्रति किलो के भाव पर थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्रियल डिमांड बढऩे की वजह से चांदी की कीमत में पांचवें दिन बढ़त देखने को मिल रही है।