जबलपुर। बैंक के नाम पर फर्जी वीडियो कॉल करके दूसरी ओर से केवाईसी का झांसा देकर एक युवक का क्रेडिट कार्ड खाली कर दिया। यह वारदात माढ़ोताल में सोमवार की रात की है। पुलिस ने आरोपी अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात पाटन रोड बिनैकी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह राठोर ने लिखित शिकायत की है कि पीएनबी क्रेडिट कार्ड के नाम से उसके वीडियो कॉल ई-केवायसी के लिये पंजाब नेशनल बैंक से कॉल आया। उसने बताये अनुसार क्रेडिट कार्ड का नम्बर इनपुट किया। यूनिटी स्माल फायनेंस बेंक भारत पे क्रेडिट कार्ड नम्बर जिसमें से 1 लाख 57 हजार 309 रूपये बारी-बारी कटते लगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस नम्बर से कॉल आया, उक्त नम्बर फिलिपकार्ड, अमेजान, मोबाइल केडब्ल्युके सॉल्यूसन अन्य के नाम से पैसा काटा गया। फिर उसके बाद उसने देखा की उसका फोन कॉल फॉरमेटिंग मोड पे जा चुका है। उस समय किसी का फोन रिकार्ड नहीं कर पा रहा था। उसी समय उसके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भी पैसे कॉट लिये गये। 10 हजार रूपये एवं 15 हजार के ट्रांजेक्शन फिलिपकार्ट की मद्द से फिर उसने अपने परिचित की मद्द से एक कोर्ड पाया, 021 ऐसा कुछ कोड था, जिसके बाद पैसे कटना बंद हो गया।
