सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बे में मंगलवार 28 अक्टूबर को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अनमोल रतन बस सर्विस की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 32 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए।
जानकारी के अनुसार, यह बस आमा गांव से रीवा जा रही थी। जैसे ही वाहन संदीपनी विद्यालय के सामने पहुंचा, अचानक सड़क पर बने ब्रेकर पर बस उछल गई। बताया गया कि इसी दौरान बस की कमानी टूट गई और चालक का वाहन पर नियंत्रण पूरी तरह छूट गया, जिसके बाद तेज रफ्तार में बस पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर डिवाइडर में घुसते हुए पलट गई, जिससे यह घटना घटित हो गई। घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे के बाद नागौद थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां घायलों का इलाज जारी है।
चार यात्री गंभीर रूप से घायल
नागौद में हुई इस दुर्घटना में कुल 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इनमें से एक को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि तीन को जिला अस्पताल सतना भेजा गया है। बाकी घायलों का उपचार नागौद सिविल अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायल यात्रियों में कई स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं।
पुलिस की जांच जारी
नागौद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी (कमानी टूटना) है हालांकि, सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है और बस के यात्रियों की सूची तैयार की जा रही है ताकि सभी घायलों के परिवारों को सूचना दी जा सके और उन्हें बुलाया जा सके।
