दामाद को निपटाने वाला मामा ससुर गिरफ्तार, देखें वीडियो



जबलपुर।
उदना एक्सप्रेस में हुई चाकूबाजी में घायल हुए शैलेंद्र हार्डिया की मौत के बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवादों की वजह से वारदात को अंजाम दिया जाना प्रथम दृष्टया सामने आया है। मृतक की पत्नी आरपीएफ कर्मचारी से भी पूछताछ की गई है।

जीआरपी ने बताया कि उदना एक्सप्रेस में सतना से बनखेड़ी की यात्रा कर रहे शैलेन्द्र हार्डिया पर उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। दामाद की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस ने छानबीन मंे यह सामने आया कि शैलेन्द्र पेशी पर सतना गया हुआ था। हमलवार मामा ने सतना से उसका पीछा किया था और मौका देखकर गोसलपुर के पहले उस पर 42 बार चाकू से हमला किया था। गोसलपुर आउटर पर चेन पुलिंग करके ट्रे्न रोककर भाग गया था।


पुलिस का कहना है कि आरपीएफ पदस्थ सोनम रघुवंशी मृतक शैलेन्द्र की पत्नी थी। पारिवारिक विवादो की वजह से उसका प्रकरण सतना अदालत में चल रहा था। मामा ससुर रोज-रोज की पेशी से परेशान हो उठा था और इस दशा में उसने शैलेन्द्र को रास्ते से हटा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post