पुलिस अधिकारियों ने बताया एनकेजे थानाक्षेत्र स्थित हिरवारा नदी में एक लाश मिलने की खबर पर पुलिस पहुंची, देखा तो मृतक किन्नर की वेशभूषा में था। पुलिस ने शव को निकलवाकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए। आज मृतक की पहचान उसके चाचा धर्मेन्द्र पांडे ने अनिल कुमार पांडे के रुप में की। उन्होने बताया कि अनिल कुमार पांडे 6 अक्टूबर को सुबह शक्तिपुंज ट्रेन से कटनी के लिए घर का सामान लेने निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था और अब उनका शव हिरवारा नदी में मिला है। अनिल कुमार पांडे साइकल स्टेंड का संचालन करता रहा। वह हिरवारा नदी तक कैसे पहुंचा,उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर लाश को फेंका गया है। वह किन्नर की वेशभूषा में क्यों रहा, इन सारे बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।