नदी में मिली लाश किसी किन्नर ही नहीं, वह तो साइकल स्टेंड संचालक निकला, दो दिन पहले घर से निकला था

 

कटनी। एमपी के कटनी स्थित हिरवारा नदी में मिली किन्नर की लाश चर्चा का विषय बन गई, जिसे लोग किन्नर समझ रहे थे, उसकी पहचान साइकल स्टेंड संचालक अनिल कुमार पांडे निवासी ग्राम मड़वास सीधी के रुप में हुई है। जो दो दिन पहले घर से निकला था। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि अनिल कुमार पांडे किन्नर बनकर क्यू रहा। 

                                पुलिस अधिकारियों ने बताया एनकेजे थानाक्षेत्र स्थित हिरवारा नदी में एक लाश मिलने की खबर पर पुलिस पहुंची, देखा तो मृतक किन्नर की वेशभूषा में था। पुलिस ने शव को निकलवाकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए। आज मृतक की पहचान उसके चाचा धर्मेन्द्र पांडे ने अनिल कुमार पांडे के रुप में की। उन्होने बताया कि अनिल कुमार पांडे 6 अक्टूबर को सुबह शक्तिपुंज ट्रेन से कटनी के लिए घर का सामान लेने निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था और अब उनका शव हिरवारा नदी में मिला है। अनिल कुमार पांडे साइकल स्टेंड का संचालन करता रहा। वह हिरवारा नदी तक कैसे पहुंचा,उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर लाश को फेंका गया है। वह किन्नर की वेशभूषा में क्यों रहा, इन सारे बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post