सिवनी। सिवनी के घंसौर रेलवे टे्रक पर आज होमन यादव नामक युवक की शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब वह पटरियों पर मवेशी चरा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घंसौर बिजली आफिस के सामने रहने वाला होमन पिता गुलाकी यादव आज घर से मवेशी को चराने के लिए निकला। दोपहर एक बजे के लगभग होमन मवेशियों को चराते हुए रेलटे्रक पर पहुंच गया। इस दौरान सामने से आई शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से होमन की मौत हो गई। होमन यादव को पटरियों पर खून से लथपथ हालत में देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया।
टे्रन में बिहार के युवक की मौत-
नरसिंहपुर। इसी तरह टे्रन में यात्रा कर रहे बिहार के जमील अंसारी उम्र 35 वर्ष की इटारसी स्टेशन पार करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। स्थिति बिगडऩे पर इसकी सूचना कॉमर्शियल कंट्रोल जबलपुर व डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट नरसिंहपुर को दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सक डॉ आरआर कुर्रे तत्काल नरसिंहपुर स्टेशन पर पहुंच गए, जांच के दौरान उन्होंने जमील अंसारी को मृत घोषित कर दिया। जमील अंसारी मुम्बई से इलाज कराकर अपने घर देवरी लौट रहे थे। प्राथमिक जांच में हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) को मृत्यु का कारण बताया गया है। डॉक्टर के अनुसार यात्री की मृत्यु लगभग डेढ़ से दो घंटे पहले हो चुकी थी।