मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा के समीप स्थित बाद रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार 8 अक्टूबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक पर काम कर रहे 32 वर्षीय ट्रैकमैन अजय पुत्र बृजमोहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन आक्रोशित होकर रेलवे ट्रैक जाम कर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि अन्य कर्मचारियों ने धक्का देकर उसे मारा है. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया।मृतक अजय लक्ष्मी नगर बिरला मंदिर, थाना गोविंद नगर का रहने वाला था। वह 2016 में रेलवे ट्रैकमैन के पद पर भर्ती हुए थे। बुधवार को वह अन्य कर्मचारियों के साथ बाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर काम कर रहे थे। तभी अचानक आगरा की ओर से दिल्ली जा रही सचखंड एक्सप्रेस आई और अजय उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन हादसे को संदिग्ध मान रहे हैं। उनके भाई हरिओम का कहना है कि अजय के साथ अन्य कर्मचारी भी मौके पर थे, तो केवल वही ट्रेन की चपेट में कैसे आए। परिजनों को आशंका है कि किसी ने उन्हें धक्का देकर ट्रेन के सामने गिराया होगा। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है।
परिवार में कोहराम अजय अपने पीछे 11 और 12 साल के दो मासूम बेटे, पत्नी और परिवार को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
कई गाडिय़ां प्रभावित
रेलवे और पुलिस की प्रतिक्रिया जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि अजय ट्रैक पर काम कर रहे थे और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों ने ट्रैक जाम कर दिया था, जिससे मंगला एक्सप्रेस ट्रेन व एक अन्य गाड़ी को रोकना पड़ा। अधिकारियों ने परिजनों को समझा कर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।