पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह व हटा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में नवरात्र के दौरान काफी भीड़ रही, इस भीड़ के बीच नोना गिरोह की सदस्य महिलाओं ने पहुंचकर महिलाओं व युवतियों के गले से सोने के जेवर चोरी कर लिए। एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदात होने से हड़कम्प मचा रहा। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की तलाश में जुटी रही, इस दौरान पुलिस ने दमोह में संदिग्ध हालात में घूम रही दो महिला कुंजी देवी और कुंभी देवी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कुछ नहीं बताया था, इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। बाद में पुलिस रिमांड पर दोबारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान उजागर की। गिरफ्तार महिलाओं में कुंभी देवी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अर्जुनपुर थाना क्षेत्र की निवासी हैए जबकि कुंजी देवी गोरखपुर के बंजरहा की रहने वाली है। वहीं उनकी साथी सुनीता उर्फ सविता अभी भी फरार हैंए जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार यूपी के नोना गिरोह की सदस्य महिलाओं ने दमोह सहित आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं की निशानदेही पर चोरी किए गए मंगलसूत्र बरामद कर लिए हैं। महिलाओं ने मंगलसूत्र हटा डाइट कैंपस के पास एक मकान के पीछे छिपा दिए थे।
Tags
damoh