जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर ने यात्री को पीटा, यूपीआई पेमेंट नहीं हुआ तो कॉलर पकड़ी, घड़ी छीनी, डीआरएम ने की सख्त कार्रवाई

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर द्वारा यात्री से की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ चुका है। दरअसल रेलवे स्टेशन पर यात्री ने दो समोसे खरीदे, लेकिन यूपीआई पेमेंट फेल हो गया। इससे नाराज होकर समोसा बेचने वाले वेंडर ने यात्री की कॉलर पकड़कर धमकाया, फिर थप्पड़ जड़ दिए। उसकी घड़ी भी छीन ली।

पूरी वारदात का वीडियो स्टेशन पर मौजूद एक अन्य यात्री ने रिकॉर्ड कर रेल मंत्रालय को टैग कर एक्स हैंडल पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेंडर का लाइसेंस निरस्त कर दिया और आरपीएफ को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

दो दिन पहले की है घटना

घटना 17 अक्टूबर शुक्रवार की बताई जा रही है। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की है। जानकारी के अनुसार, यात्री ने वेंडर से समोसे खरीदे थे और यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन के चलने पर यात्री जल्दी में प्लेटफार्म छोडऩे लगा, तो वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़ ली और जबरदस्ती उसकी कलाई से घड़ी उतरवा ली।

शिकायत के बाद वेंडर पर कार्रवाई

वेंडर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक (ष्ठक्ररू) ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी वेंडर की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने समोसा वेंडर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

डीआरएम ने की कार्रवाई

डीआरएम जबलपुर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि वीडियो की जांच पूरी कर ली गई है। आरोपी वेंडर की पहचान हो चुकी है, उसे आरपीएफ ने हिरासत में लेकर कानूनी प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही उसका वेंडिंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post