राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिनी बैठक जबलपुर में, सरसंघचालक भागवत आएंगे


संगठन के लक्ष्यों की समीक्षा होगी, 30 अक्टूबर को होगा शुभारंभ,देश भर के स्वयंसेवक जुटेंगे

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की तीन दिनी बैठक 30 अक्टूबर से जबलपुर में शुरु होगी। 1 नवम्बर तक चलने वाली इस बैठक में संघ के  सरसंघचालक डॉ. मोहन  भागवत,  सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले,सभी छ: सह-सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह- प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक उपस्थिति देंगे। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बैठक के स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

-वार्षिक योजना की समीक्षा

बैठक में हमेशा की भांति वर्ष 2025-26 की निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा तथा संघ कार्य के विस्तार की जानकारी ली जाएगी।  संगठनात्मक लक्ष्यों को विजयादशमी 2026 तक पूर्ण करने के संबंध में विचार-विमर्श होगा। उल्लेखनीय है कि संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हाल ही  विजयादशमी के पर्व पर नागपुर सहित देश भर में आयोजित विशेष उत्सवों से हुआ है। इस अवसर पर सरसंघचालक श्री भागवत के उद्बोधन में प्रस्तुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। बैठक में शताब्दी वर्ष के सभी कार्यक्रमों की अभी तक तैयारियों की समीक्षा भी होगी। बैठक में सभी प्रांत अपनी शताब्दी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत  विवरण प्रस्तुत करेंगे। वर्तमान समय के समसामयिक विषयों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक विचार-विमर्श भी बैठक का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post