योगेश अग्रवाल नीरज राजपूत
जबलपुर। हिन्दु धर्म सेना के तत्कालीन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने मंगलवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इनकी जगह अध्यक्ष पद की कमान नीरज राजपूत को सौंपी गई है। नीरज मौजूदा हालात में उपाध्यक्ष के पद पर थे। अग्रवाल के इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है। उधर, धर्मसेना में अचानक हुए इस बदलाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है कि भोपाल से राजनीतिक दबाव है। उधर, यह भी सामने आ रहा है कि सीएम हाउस के हस्तक्षेप से यह बदलाव हुआ है, लेकिन अधिकृत रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है कि किन कारणों से यह पद त्यागा गया है। धर्मसेना से जुड़े लोगों का कहना है कि दरअसल, अग्रवाल को शुगर हो गई थी। हाई शुगर की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही थी। इससे अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है।
नीरज राजपूत के बारे में बताया गया है कि ये सालों से धर्मसेना के साथ सक्रिय हैं। इनके पास युवाओं की एक बड़ी टीम है, जो धार्मिंक, सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है।