जबलपुर। केरल में हाल ही में हुई दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसी घटनाएँ न केवल समाज की आत्मा को चोट पहुँचाती हैं, बल्कि हमारे युवाओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं। यदि समय रहते ऐसी घटनाओं को रोका नहीं गयाए तो ये प्रवृत्तियां अन्य शहरों में भी फैल सकती हैं, जिसमें जबलपुर भी शामिल है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरोप लगाते हुए बताया है कि आरएसएस कार्यालयों में मनोचिकित्सीय शिविर लगाने और वहां फैल रही मानसिक विकृति व यौन शोषण पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि आरएसएस में पनप रही इस मानसिक विकृति का तुरंत इलाज और नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाना चाहिए और आरएसएस कार्यालयों में मनोचिकित्सीय शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। ताकि वहां के लोगों की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जा सकेऔर विकृत प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके।आरएसएस में होने वाले यौन शोषण और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यवहारों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिएए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ज्ञापन मे दिनेश यादव,अभिषेक चौकसे चिंटू, कमलेश यादव, राजेश सोनकर, मनीष चंसोरिया, यश घनघोरिया, विजय जैन चुन्ना, रविन्द्र कुछवाहा, राजेंद्र पिल्ले, आरिफ बेग, रितेश गुप्ता बंटी, अरुण पवार, अमरचंद बाबरिया, रिजवान कोटी, गुड्डू नवी, मुन्ना सेन , पारस जैन, डॉ. मुईन अंसारी, रामदास यादव, मोहम्मद कलीम खान,सुरेन्द्र तिवारी, हुकुम चंद जैन, संजू ठाकुर, रंबल विश्वकर्मा, रमेश बोहित, विष्णु विनोदिया, दीपक चौधरी, शिवम् यादव, भरत पटेल, राजेश सोनकर,विनोद कुछवहा, पूजा सिंह,राजेश पटेल, जितेंद्र यादव, अशोक यादव, पलाश मजूमदार, नर्सिंग पहलवान, सिद्धार्थ पटरिया, हर्ष पटरिया, चिंटू ठाकुर, रितिक रजक, अमर दीप सग्गू, जगदीश, सुखविंदर सिंह, राहुल कोरी, देवी सिंह उपस्थित थे।
