ज्वेलर्स दुकान में चोरी कर हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश, 12 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार

 

कटनी। स्लीमनाबाद के ग्राम तेवरी में चोरों ने भाव्या ज्वेलर्स दुकान से करीब 12 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिया। दुकान संचाल को आहट मिली तो शोर मचाया, जिसपर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 

                                     पुलिस के अनुसार ग्राम तेवरी स्लीमनाबाद जिला कटनी में सचिन सोनी की भाव्या ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जहां पर दीवाली के त्यौहार के चलते सोने व चांदी के आभूषण शो-केस में रखे गए है। रोज की तरह बीती रात 9 बजे के लगभग सचिन दुकान बंद कर घर के अंदर चले गए। देर रात दो बजे के लगभग अज्ञात चोर दुकान की शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और शो-केस से 8 किलो चांदी व 15 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिए। इस दौरान दुकान संचालक को आहट मिली तो उन्होने शोर मचाया, जिसपर चोर दुकान के बाहर निकले और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, जिन्होने देखा कि दुकान की शटर खुली है और सोने व चांदी के जेवर गायब है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज निकालकर देखा तो वारदात को तीन से चार बदमाशों ने अंजााम दिया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post