जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार के नेतृत्व में कटनी साउथ एवं ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों से अमृत संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों से फीडबैक प्राप्त करना था।
यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए सुझाव
इस दौरान यात्रियों ने स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को लेकर अपने सुझाव दिए। अधिकांश यात्रियों ने रेलवे के प्रयासों की सराहना की और स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों के प्रति संतुष्टि जाहिर की। एडीआरएम ने यात्रियों द्वारा प्राप्त सुझावों और समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बेहतर यात्री सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के उद्देश्य
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इस योजना के तहत स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जैसे कि-
- स्वच्छ और सुलभ शौचालय
- आधुनिक प्रतीक्षालय
- वातानुकूलित रिटायरिंग रूम
- मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी
- सुरक्षित और सुविधाजनक यात्री क्षेत्र
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री राम बदन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री सर्वेश ठाकुर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने, मंडल अभियंता (पूर्व) श्री आकाश तिवारी इसके साथ ही रेलवे के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल यात्री उपस्थित थे।