घुघरा के जंगल में तेंदुए का शिकार, मिला शव !, देखें वीडियो



जंगली सूअरों के शव के बाद फिर तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

जबलपुर। सिहोरा के घुघरा गांव में इस्पात फैक्ट्र्ी के कैंपस में शनिवार को एक तेंदुए के शव मिलने से वन विभाग की नींद उड़ गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में इस जगह पर जंगली सूअरों के शव मिले थे, जिसके बाद यह दूसरी घटना सामने आई है। देर शाम इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है, जिसका खबर अभी तक पुष्टि नहीं करता है।

वन मंडल अधिकारी डीएफओ ऋषि मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घुघरा स्थित निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कैंपस में झाड़ियों के बीच एक तेंदुए मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर वन परिक्षेत्र सिहोरा के स्टॉफ को भेजा गया, जिसने तेंदुए के शव को मौके पर होने की पुष्टी की। इस फैक्ट्री कैंपस में पूर्व में भी वन्य प्राणियों के शव मिल चुके हैं।

वन मंडल जबलपुर के अंतर्गत आने वाले सिहोरा वन परिक्षेत्र के सर्किल के सरदा बीट के ग्राम घुघरा स्थित निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में पिछले दिनों जंगली सुअरों के शिकार का मामला सामने आया था। जिसके बाद उक्त प्रकरण में जांच चल ही रही थी कि आज फिर तेंदुए का शव फैक्ट्री के कैंपस में झाड़ियों में फंसा मिला। मामले की गंभीरता से लेते हुए मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। वन विभाग पूरी फैक्ट्री की सर्चिंग करने की तैयारी में है, ताकि अन्य वन्य प्राणी अपराधों का भी खुलासा किया जा सके। 

 गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को प्लांट में जंगल से भटक कर पहुंचे दो जंगली सुअर का शिकार करने और उसके बाद उनके शव को प्लांट क्षेत्र में गड़ा देने का मामला उजागर हुआ था। जिसके बाद निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post