रेल मंडल के 50 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र


जबलपुर।
17वें रोजगार मेला संस्करण के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय रेल के जबलपुर मंडल के अधीन 50 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सांसद जबलपुर आशीष दुबे, तथा राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नव-नियुक्त युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया गया। रेलवे की ओर से श्शचीपति नंदन, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post