मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर में शुक्रवार की रात मैहर अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना रोड स्थित गड़ौली के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में थीं. मोड़ के पास पहुंचते ही वे आमने-सामने भिड़ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक सहायता दी.
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान उत्कर्ष पाण्डेय (30 वर्ष, निवासी खजूरी ईटमा), विक्रम कोरी (47 वर्ष, निवासी खेरिया) और विष्णु कोरी (35 वर्ष, निवासी खेरिया) के रूप में हुई है. तीन अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनकी स्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
