यूपी : इंजीनियर देवर का भाभी ने चाकू से काट डाला प्राइवेट पार्ट, अगले महीने होने वाली है शादी

आगरा. यूपी के आगरा में भाभी ने चाकू से इंजीनियर देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। आरोप है कि दिवाली की रात 2 बजे महिला देवर के कमरे में घुसी और चाकू से हमला किया। युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे।

उन्होंने देखा कि युवक खून से लथपथ छटपटा रहा था, जबकि भाभी वहीं खड़ी थी। परिवार ने युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। युवक की अगले महीने यानी नंवबर में शादी पड़ी है। घटना थाना बरहन क्षेत्र के गांव खेड़ी अडू में हुई। गांव वालों के अनुसार, घटना के पीछे दो संभावित कारण बताए जा रहे। पहला- भाभी अपने देवर की शादी अपनी बहन से करवाना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी मैनपुरी में तय कर दी। दूसरा- देवर भाभी के कमरे में घुस गया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

यह है पूरा मामला

खेड़ी अडू गांव के रहने वाले कंचन सिंह किसान हैं। उनके 6 बेटे हैं, जिनमें योगेश कुमार 5वें नंबर के बेटे हैं। योगेश उत्तराखंड में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। दिवाली की छुट्टी पर वह रविवार, 19 अक्टूबर को घर आए थे। दिवाली के दिन योगेश के बड़े भाई राज बहादुर की पत्नी अर्चना भी अपने बच्चों के साथ आई थी। सभी ने देर शाम दिवाली पूजा की। थोड़ी देर बाद योगेश घर के बाहर पटाखे जलाने गए। इसके बाद घर आकर सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर सोने चले गए।

भाभी ने कमरे में घुसकर हमला किया

बड़े भाई मुकेश ने बताया, योगेश घर के बाहर वाले कमरे में कंप्यूटर पर काम करने लगे और वहीं सो गए। रात 2 बजे भाभी अर्चना घर के बाहर सो रहे योगेश के कमरे में पहुंची। अंदर से कुंडी बंद कर उन्होंने चाकू से हमला करके उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया। योगेश के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। भाभी वहीं खड़ी रही। भाभी का पति घर पर नहीं था। सूचना मिलने पर वह भी गांव आए और पत्नी को मायके एटा छोड़ गए। आज मंगलवार 21 अक्टूबर की सुबह 5 बजे पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और आरोपी भाभी अर्चना को बुलाकर पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post