जबलपुर। दिवाली की सुबह गोरखपुर के इंद्रा हाईस्कूल के आफिस का ताला खोलकर अज्ञात चोरों ने जेवरातों पर हाथ मारा। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गोरखपुर निवासी लक्ष्मी शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह इंद्रा हाईस्कूल की डायरेक्टर है। घर में ही उसका आफिस है। रविवार रात सो गये थे। दिवाली की सुबह 6-30 बजे उठी। स्कूल के चपरासी गोपाल ने बताया कि स्कूल के आफिस का ताला खुला है। वह आफिस जाकर देखी, आफिस के अंदर सामान बिखरा था। अलमारी का लॉकर खुला था। लॉकर में स्टील के डिब्बे मे रखे सोने की 4 चूडी, 4 कंगन, 4 हार, 2 जोड झुमकी, 4 जोडी टाप्स, 1 माला, 1 मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, 5 लौंग तथा दूसरे स्टील के डिब्बे मे रखी 5 जोडी पायल, 6 जोड बिछिया, 2 चाबी के गुच्छे, 1 करधन तथा क्रीम कलर का बैग नहीं था। अज्ञात चोर ऑफिस का ताला खोलकर अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है।