एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात, खजुराहो-वाराणसी के बीच संचालन को मिली मंजूरी

छतरपुर. मध्य प्रदेश के बुंदेलखेंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की मंजूरी देकर एक नई सौगात दी है। खजुराहो लोकसभा सांसद डॉ. विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह सुपरफास्ट रेल सेवा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन और विकास को बढ़ावा देगी।

यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से चित्रकूट और प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक चलेगी। इसके शुरू होने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह खजुराहो और काशी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करेगी।

सांसद वीडी शर्मा ने पीएम मोदी, रेलमंत्री का आभार जताया

सांसद डॉ. विष्णु दत्त शर्मा ने इस निर्णय पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की बुंदेलखंड के प्रति विकास दृष्टि का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन क्षेत्र के पर्यटन, व्यापार और धार्मिक आवागमन को नई दिशा प्रदान करेगी। स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि यह निर्णय खजुराहो और पूरे बुंदेलखंड के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह क्षेत्र की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त बनाएगा।

खजुराहो-बनारस वंदे भारत की यह है समय सारिणी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पत्र के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन ट्रेन बनारस से सुबह 5:25 बजे खजुराहो के लिए रवाना होगी। यह 6:10 बजे ब्लॉक हट के, 6:55 बजे विंध्याचल, 8 बजे प्रयागराज छिवकी, 10:05 बजे चित्रकूट धाम, 11:08 बजे बांदा, 12:08 बजे महोबा पहुंचेगी और दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन महोबा, बांदा होते हुए शाम 6:13 बजे चित्रकूट धाम पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन प्रयागराज छिवकी और विंध्याचल से गुजरते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post