कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता देने के निर्देश
जबलपुर। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच के संबंध में आयोजित बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और रक्त अल्पता ;एनीमिया को दूर करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोतए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों की स्वास्थ्य जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की जांच कराने और रक्त अल्पता को दूर करने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने बच्चों को कार्बाइड गन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
-टैक्स का इस्तेमाल विकास में करें पंचायत
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गहलोत ने शिक्षा और स्वास्थ्य को कार्य की प्राथमिकता में रखने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतों में टैक्स का उपयोग स्थानीय स्तर पर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए। श्री गहलोत ने इस संबंध में जल्द ही एक विशेष अभियान चलाने की जानकारी भी दी, जिसका उद्देश्य स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर में सुधार लाना है।
-जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 7 नवंबर को
जबलपुर। जिला पंचायत जबलपुर की सामान्य सभा की बैठक 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों तथा नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
