इटारसी के पास ट्रेन की चपेट में आने से सांभर की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमॉर्टम

इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी में नागपुर-इटारसी रेलमार्ग पर नजरपुर और कीरतपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक सांभर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांभर के शव को कब्जे में लिया।

वन विभाग के एसडीओ मानसिंह मरावी ने बताया कि शुक्रवार सुबह केसला स्टेशन मास्टर से उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की।

मरावी के अनुसार, सांभर की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष थी। आशंका है कि यह हादसा रात के समय किसी ट्रेन से टकराने के कारण हुआ होगा। वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद सांभर का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और फिर उसका दाह संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post