एमपी : सिहोरा को जिला बनाने भू-समाधि प्रदर्शन, मांग को लेकर आरएसएस, बीजेपी, कांग्रेस एकजुट

 
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के तहसील सिहोरा को जिला बनाने की मांग में अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और आरएसएस के पूर्व प्रचारक भी कूद पड़े हैं. आमरण अनशन की घोषणा करते हुए संघ के पूर्व प्रचारकों ने तो प्रतीकात्मक रूप से भू समाधि लेने की कोशिश भी की. सिहोरा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है और अब अपनी ही सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी खड़े हो रहे हैं.

जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटनी हाईवे पर सिहोरा तहसील है. यह स्थान फिलहाल नगर पालिका क्षेत्र है और यह जबलपुर की एक तहसील है. सिहोरा के रहने वाले आरएसएस के पूर्व प्रचारक और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद साहू सिहोरा के लाखों लोगों में से एक हैं जिनकी यह मांग है कि सिहोरा को जिला बनाया जाए क्योंकि यह क्षेत्र जबलपुर के साथ रहकर विकसित नहीं हो पा रहा है और लोगों को पिछड़ापन झेलना पड़ता है. सिहोरा के रहने वाले लोगों का मानना है कि यदि सिहोरा अलग जिला बन जाता है तो क्षेत्र का ज्यादा विकास होगा लोगों को रोजगार मिलेगा.

जमीन में दफन होकर प्रदर्शन

सिहोरा के प्रमोद साहू ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा कर दी है कि यदि सरकार 6 नवंबर तक सिहोरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं करती है तो वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे. 2 दिन पहले सिहोरा में सिहोरा नाम के एक संगठन ने सिहोरा के एक मैदान में तीन फीट गहरे गड्ढे खुदवाए थे और दफन होकर प्रतीकात्मक समाधि लेने की कोशिश की. लक्ष्य सिहोरा के कार्यकर्ता विकास दुबे ने बताया, हम लोग इस मिट्टी में भू समाधि ले लेंगे क्योंकि हमारे साथ धोखाधड़ी हो रही है. चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद पटेल, स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेताओं ने हमसे यह कहकर वोट डलवाया था कि सरकार बनते ही सिहोरा जिला बन जाएगा लेकिन अब सरकार चुप हो गई है. इसलिए हमें आंदोलन करना पड़ रहा है.

पहले भी उठ चुकी है ऐसी मांग

ऐसा नहीं है कि सिहोरा को जिला बनाने दिग्विजय शासनकाल में रणनीति बन चुकी थी. इसका नोटिफिकेशन होने ही वाला था कि दिग्विजय शासन काल खत्म हो गया. फिर उमा भारती ने भी यह घोषणा कर दी थी कि सिहोरा को जिला बनाया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने अपने शासनकाल में दो बार सिहोरा में भाषण के दौरान या घोषणा की किसी हो रहा जिला बनेगा. बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी यह भरोसा दिलाया है कि वह जल्दी ही सिहोरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे. लेकिन अब लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं और उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ ली है.


Post a Comment

Previous Post Next Post